Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार पर Coronavirus का असर जारी है। सोमवार को प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। 9.16 बजे सेंसेक्स 1555 अंकों की गिरावट के साथ 32,486 पर रहा, वहीं निफ्टी में 435 अंकों की गिरावट रही और यह 9520 पर रहा। वहीं 9.40 बजे सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 1961 (32,125 अंक) हो गई। निफ्टी भी 557 अंक नीचे 9397 पर रहा। इसके बाद करीब 11.30 बजे शेयर बाजार में जबदस्त गिरावट देखने को मिली, जब सेंसेक्स 2500 अंक गिर गया।इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। शुक्रवार सुबह कारोबार शुरू होने पर 3100 अंकों की गिरावट रहने के बाद लोअर सर्किट लगा दिया गया। करीब 1 घंटे बाद जब कारोबार शुरू हुई तो बाजार ने जबरदस्त वापसी की। आखिरी में सेंसेक्स 1325 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इकोनॉमी पर सरकार की, बाजार पर आरबीआई की कड़ी नजर
Coronavirus से संकट में आए शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने चौतरफा सक्रियता दिखाई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बताया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) वैश्विक एवं भारतीय स्टॉक बाजार पर लगातार निगरानी रख रहा है। Coronavirus की वजह से संकट में आए उद्योग को उबारने के लिए विभिन्न मंत्रालय की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं और संबंधित विभाग उद्योग जगत के साथ लगातार संपर्क में हैं। रोजाना उनके साथ बैठकें की जा रही हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।